लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

 मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सागर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2018-05-23 12:46 GMT

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सागर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

पृथ्वीपुर थाने के ग्राम ढिल्ला के पटवारी को कल देर शाम पकड़ा गया। आरोपी पटवारी जानकी प्रसाद ने किसान संतोष यादव से जमींन के नामातंण के लिए ये राशि मांगी थी। किसान संतोष यादव ने लोकायुक्त पुलिस सागर को इसकी शिकायत की थी।

लोकायुक्त पुलिस ने कल शाम जिला मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर ग्राम ढिल्ला में पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। 

लोकायुक्त पुलिस के अधिकारी बी.एम.द्विवेदी ने बताया कि आरोपी पटवारी जानकी प्रसाद को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्जे करके मामले को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही में लिया गया है।

Tags:    

Similar News