लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने युवा सांसदों को बोलने का अवसर दिया : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यकाल के दो वर्ष पूरे करने पर बधाई दी है;

Update: 2021-06-19 22:23 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यकाल के दो वर्ष पूरे करने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ओम बिरला ने युवा सांसदों को सदन में बोलने का विशेष मौका दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले दो वर्षों में, ओम बिरला ने कई ऐसे कदम उठाए हैं जिसने हमारे संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध किया है और उत्पादकता में वृद्धि की है, जिसकी वजह से कई ऐतिहासिक व जनोपयोगी कानून पारित हुए। उन्हें बधाई!"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ओम बिरला ने पहली बार चुनकर आने वाले सांसदों, युवा सांसदों और महिला सांसदों को सदन में बोलने का अवसर देने पर विशेष बल दिया है। उन्होंने विभिन्न समितियों, जिनकी हमारे लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है, को भी मजबूत किया है।"

Full View

Tags:    

Similar News