लोकसभा अध्यक्ष ने आइजोल में स्वच्छता अभियान के दौरान किया श्रमदान

मिजोरम दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को यहां स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया। गांधी जयंती पर सेवा पखवाड़े के तहत शुरू हुए अभियान में श्रमदान करते हुए बिरला ने अभियान में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। उन्होंने सभी लोगों से इन कार्यकर्ताओं से प्रेरणा लेने का आग्रह किया और स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की;

Update: 2024-09-28 17:27 GMT

आइजोल। मिजोरम दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को यहां स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया। गांधी जयंती पर सेवा पखवाड़े के तहत शुरू हुए अभियान में श्रमदान करते हुए बिरला ने अभियान में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। उन्होंने सभी लोगों से इन कार्यकर्ताओं से प्रेरणा लेने का आग्रह किया और स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने आइजोल के बड़ा बाजार में जाकर बांस से बनी हैट और अन्य स्थानीय उत्पादों की खरीददारी की। उन्होंने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते हुए इन सामानों का भुगतान क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई के जरिये किया।

बिरला ने आइजोल के बड़ा बाजार में लगभग 20 मिनट तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और शिल्पकारों से भी बातचीत की। फल और सब्जी बाजार में जाकर उन्होंने स्थानीय फल खरीदे और विक्रेताओं के साथ बातचीत भी की। इस दौरान लोगों के सेल्फी के आग्रह पर बिरला ने कई लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

इसके बाद बिरला ने मिजोरम के गांव फालकुन में पहुंचकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लोकसभा अध्यक्ष को विकास कार्य की जानकारी दी। उन्होंने फालकुन गांव की पंचायत के जनप्रतिनिधियों को संसद भवन आने का न्योता भी दिया। इस मौके पर गांव के विकास की सराहना करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने इसे लेकर जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक दृष्टिकोण को गेम चेंजर बताया ।

उल्लेखनीय है कि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मिजोरम की राजधानी आइजोल में सीपीए इंडिया क्षेत्र, जोन 3 के दो दिवसीय 21वें सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News