राज्यसभा में तुर्की-सीरिया के भूकंप में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
अडानी मसले पर हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2023-02-07 11:43 GMT
नई दिल्ली, 7 फरवरी: अडानी मसले पर हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने अडानी मसले पर हंगामा और नारेबाजी करना शुरू कर दिया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला लगातार हंगामा कर रहे सांसदों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे लेकिन हंगामा जारी रहने पर उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
हालांकि आपको बता दें कि, ज्यादातर विपक्षी दल संसद में जारी गतिरोध को खत्म करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हो गए हैं।