हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दसवें दिन स्थगित
विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित करनी पड़ी;
नयी दिल्ली। विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल आज लगातार दसवें दिन भी बाधित रहा और सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जैसे ही आरंभ हुई हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के सदस्य अपनी-अपनी मांगों के समर्थन में हाथों में तख्तियां लिये नारे लगाते हुए अध्यक्ष के अासन के समीक्ष पहुंच गये। कांग्रेस सदस्य राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग करने लगे जबकि अन्नाद्रमुक सदस्य कावेरी नदी पर बांध के निर्माण के विरोध में तथा तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने तथा अन्य मुद्दों को लेकर नारेबाजी करते रहे। माकपा सदस्य महिला आरक्षण विधेयक जल्द से जल्द पारित कराने की मांग कर रहे थे।
हंगामे के बीच ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल जारी रखने का प्रयास किया। शोर-शराबे में ही कुछ सदस्यों ने पूरक प्रश्न भी पूछे, लेकिन हंगामे के कारण कुछ भी सुनायी नहीं दे रहा था। हंगामाा लगातार जारी रहने के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।