ओखी चक्रवात में मरने वालों को लोकसभा ने दी श्रद्धांजलि
लोकसभा ने पिछले दिनों ओखी तूफान और कृष्णा नदी में हुई नाव दुर्घटना में मरने वालों को आज श्रद्धांजलि दी;
नयी दिल्ली । लोकसभा ने पिछले दिनों ओखी तूफान और कृष्णा नदी में हुई नाव दुर्घटना में मरने वालों को आज श्रद्धांजलि दी।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि 12 दिसंबर को कृष्णा नदी में हुई नाव दुर्घटना में 21 लोग मारे गये थे तथा कई अन्य घायल हो गये थे। दिसंबर के पहले सप्ताह में आये ओखी चक्रवात में भी कई लोग मारे गये और कई अन्य घायल हुये।
पिछले दिनों अमेरिका, ब्रिटेन, मिस्र, नाइजीरिया, फ्रांस, स्पेन और अफगानिस्तान में हुये आतंकवादी हमलों में भी कई लोग मारे गये। उन्होंने कहा कि सदन इन हमलों की निंदा करती है।
वह इन सभी घटनाओं में मारे गये निर्दोष लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करती है। श्रीमती महाजन ने कहा कि ओखी चक्रवात के बारे में सदन में अलग से चर्चा भी कराई जायेगी। इसके बाद सदन ने दो मिनट का मौन रखकर मारे गये निर्दोषों को श्रद्धांजलि दी।