लोकसभा का सदस्य ललन सिंह ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दिया
लोकसभा का सदस्य चुने जाने के बाद आज विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-27 15:39 GMT
पटना। बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा का सदस्य चुने जाने के बाद आज विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।
श्री सिंह ने यहां बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसिद से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। श्री सिंह वर्ष 2014 में विधान परिषद के सदस्य मनोनित किये गये थे । उनका कार्यकाल 2020 तक था ।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह इस बार के लोकसभा चुनाव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की टिकट पर विजयी हुए हैं ।