लोकसभा चुनाव :भाजपा ने मुरली मनोहर जोशी को टिकट देने से किया इनकार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी 2019 का लोकसभा चुनाव कहीं से भी नहीं लड़ेंगे;

Update: 2019-03-26 11:20 GMT

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी 2019 का लोकसभा चुनाव कहीं से भी नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया है। कानपुर के लोगों को लिखे एक पत्र में जोशी ने कहा, "प्रिय कानपुर वासियों, भाजपा के महासचिव रामलाल ने मुझे आज अवगत कराया है कि मुझे कानपुर से या कहीं अन्य से आगामी संसदीय चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।"

जोशी दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व लालकृष्ण आडवाणी समेत भाजपा के संस्थापक सदस्यों में एक हैं। 

भाजपा ने आडवाणी को भी टिकट देने से इनकार कर दिया है और उनकी गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को मैदान में उतारा है।

आडवाणी 1991 से गांधीनगर सीट का छह बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वाजपेयी ने भी 1996 में गांधीनगर सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

जोशी (85) ने अपनी वाराणसी सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए छोड़ दी थी। उन्होंने 2014 में कानपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News