ट्रेन की टक्कर से घायल हुए लोको पायलट की मौत

पिछले हफ्ते दो ट्रेनों की टक्कर में घायल हुए मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के लोको पायलट की यहां निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई;

Update: 2019-11-17 15:21 GMT

हैदराबाद। पिछले हफ्ते दो ट्रेनों की टक्कर में घायल हुए मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के लोको पायलट की यहां निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। 11 नवंबर को हंड्री एक्सप्रेस स्टेशन पर सिग्नल के लिए रूकी हुई थी तभी लिंगमपल्ली-फलकनुमा एमएमटीएस ट्रेन उसी ट्रैक में घुस गई और उसके साथ जा टकराई।

31 वर्षीय चंद्रशेखर ट्रेन हादसे के बाद केबिन में फंस गए थे, उन्हें आठ घंटे तक चले लंबे राहत और बचाव कार्य के बाद बचाया गया था, इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए थे।

इस दुर्घटना में एमएमटीएस ट्रेन के छह डब्बे और हंड्री एक्सप्रेस के तीन कोच पटरी से उतर गए थे, जिसके बाद कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई थी।

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने टक्कर के लिए एमएमटीएस लोको पायलट को दोषी ठहराया था।

उपचार के दौरान लोको पायलट की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और शनिवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

Full View

Tags:    

Similar News