लाखों की लागत से बनाए गए शौचालयों पर लटके ताले
एक ओर प्रदेश सरकार खुले में शौच पर रोक लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, तो वहीं होडल की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाए गए;
होडल। एक ओर प्रदेश सरकार खुले में शौच पर रोक लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, तो वहीं होडल की अनाज मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाए गए शौचालयों पर लटके ताले सरकार के इस अभियान को मुंह चिढ़ा रहे हैं। उक्त शौचालय विभागीय लापरवाही के कारण बेकार साबित हो रहे हैं।
इन शौचालयों पर पिछले काफी समय से ताले लटके पड़े हैं जिसके कारण न तो यहां विकलांग ही इनका उपयोग कर पा रहे हैं और न ही महिला और अन्य पुरुष। शौचालयों पर ताले लटके होने के कारण लोगों को खुले में शौचादि करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
लोगों का तो यह कहना है कि जब से उक्त शौचालयों का निर्माण कराया गया है, उसके बाद से इन पर ताले लटके पड़े हैं। शौचालयों पर ताले लटके होने के कारण अब इनके आसपास भी गंदगी का साम्राज्य बनता जा रहा है क्योंकि शौचालय बंद होने के कारण लोग खुले में शौचादि करने को मजबूर हैं।
विभाग द्वारा अनाज मंडी में विकलांग, महिला और पुरुषों की सुविधा के लिए तीन जगहों पर शौचालयों का निर्माण कराया गया है लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण यहां ताले लटके रहते हैं। शौचालय बंद होने के कारण इनके आसपास बदबू का माहौल बना रहता है। बदबू के कारण आसपास के दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन शौचालयों के अलावा लोगों की सुविधा के लिए न्यू सब्जी मंडी और अनाज मंडी में बनाए शौचालयों की हालत भी कुछ ऐसी ही बनी हुई है। यहां भी शौचालयों की सफाई नहीं हो पाती है। जिसके कारण शौचालयों के आसपास गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है, जिनमें पूरा दिन सूअर, आवारा जानवर और पक्षी मंडराते रहते हैं।
क्या कहते हैं लोग:
सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए शौचालय बनाए गए हैं लेकिन इन पर ताले लटके होने के कारण लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। शौचालयों की देखभाल के लिए विभाग को गंभीरता बरतनी चाहिए।
- गोपाल
शौचालयों में पिछले काफी समय से ताले लटके पड़े हैं। जिसके कारण लोगों को खुले में शौचादि करने के लिए जाना पडता है। शौचालयों के आसपास भी गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। कई कई महीनों तक यहां सफाई नहीं हो पाती है जिसके कारण यहां तीव्र बदवू आती रहती है। - राहुल सिंह
लोगों की सुविधा के लिए अनाज मंडी में शौचालयों का निर्माण कराया गया है अगर किसी शौचालय पर ताला लटका हुआ है तो वह इस बारे मे सम्बंधित कर्मचारी से पूछताछ करेंगे और तालों को खुलवाया जाएगा।
- मोहन सिंह जोबल, सचिव मार्केट कमेटी