गुजरात में लॉकडाउन मुक्ति पास 3 मई तक रहेंगे मान्य

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि 14 अप्रैल तक की लॉकडाउन अवधि के लॉकडाउन मुक्ति पास अब तीन मई तक मान्य रहेंगे;

Update: 2020-04-15 01:12 GMT

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि 14 अप्रैल तक की लॉकडाउन अवधि के लॉकडाउन मुक्ति पास अब तीन मई तक मान्य रहेंगे।

श्री रूपाणी ने कहा कि देशभर में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने देशव्यापी लॉकडाउन को आगामी तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। राज्य में भी इस संदर्भ में तीन मई तक लॉकडाउन की स्थिति यथावत रखने का निर्णय किया है। आज तक की लॉकडाउन अवधि के लॉकडाउन मुक्ति पास अब तीन मई तक मान्य रहेंगे।

राज्य के जलापूर्ति सचिव सह स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रभारी धनंजय द्विवेदी ने आज कहा कि राज्य में 14 अप्रैल तक घोषित लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और वितरण से जुड़े छोटे व्यापारियों, ठेले वालों, दुकानदारों और ऐसी वस्तुओं को लाने-ले जाने वाले मालवाहक वाहन के चालकों को लॉकडाउन मुक्ति पास राज्य के जिला कलक्टरों द्वारा दिया गया था। अब राज्य में लॉकडाउन का समय तीन मई तक आगे बढ़ाया गया है, तब इन पासधारकों के लॉकडाउन मुक्ति पास की अवधि भी तीन मई तक आगे बढ़ा दी गई है। जिला कलक्टरों ने इस संबंध में अपने जिलों में अधिसूचनाएं भी जारी की हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई पास का दुरुपयोग करते पाया जाएगा तो उस पास को तत्काल ही रद्द कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News