महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया गया

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान आज किया;

Update: 2020-06-29 18:39 GMT

मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान आज किया। जहां सभी मौजूदा लॉकडाउन शर्ते जारी रहेगी, वहीं सरकार अगले महीने धीरे-धीरे प्रतिबंधों में ढील देगी।

इस अवधि के दौरान आवश्यक कार्यो व रोजगार की जरूरतों को छोड़कर किसी अन्य काम के लिए घर से बाहर जाने पर रोक रहेगी।

पिछले तीन दिनों से, राज्य में प्रतिदिन 5,000 से अधिक कोविड-19 मामले सामने आ रहे हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 164,626 हो चुकी है और अब तक 7,429 लोगों की मौत हो चुकी है।


Full View

Tags:    

Similar News