चुनाव के पहले ही स्थानीय पार्टियों ने मानी हार : जितेंद्र
प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शहरी निकायों तथा पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा कर राज्य की स्थानीय पार्टियों ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-14 00:06 GMT
जम्मू। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर में शहरी निकायों तथा पंचायत चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा कर राज्य की स्थानीय पार्टियों ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।
डॉ, सिंह ने कहा, “चुनाव के बहिष्कार करने का मतलब है कि इन पार्टियों को पहले ही आभास हो चुका है कि जनता उन्हें नकार चुकी है।”
उन्होंने कहा कि बहुत दुखद है कि ये पार्टियां हमेशा अपने लिए स्वायत्तता की मांग करती हैं और इसके लिए लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे को कमजोर करने का काम किया है।
उन्होंने कहा, लोकतंत्र का मूल तत्त्व जमीनी स्तर पर प्रकियाओं और संस्थाओं को मजबूत करने में है और भाजपा इस बात में विश्वास करती है।