प्रधानमंत्री मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे एलओसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाने आज जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम सीमा चौकियों पर पहुंचे;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-19 15:14 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दीपावली मनाने आज जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम सीमा चौकियों पर पहुंचे।
सेना के सूत्रों यहां बताया कि प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु भी मौजूद हैं।
इससे पहले श्री मोदी ने वर्ष 2014 में कश्मीर घाटी में दिवाली मनाई थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी अंडमान निकोबार द्वीप समूह में जवानों के साथ दीवाली मना रही हैं।