लोजपा गुजरात विधानसभा चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार: रामविलास

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने आज कहा कि गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी। 

Update: 2017-11-18 18:17 GMT

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान ने आज कहा कि गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी। 

पासवान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी गुजरात  विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन कर रही है और लोजपा वहां अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी।

भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में उन्होंने कई चुनावी सभाएं भी गुजरात में की है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की फिर से जीत सुनिश्चित है। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात में हो रहे चुनाव में भाजपा का मुकाबला किसी अन्य दल से नहीं है और इस बार  अजेय बहुमत के साथ वह लगभग 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी।

गुजरात के लोगों में चुनाव को लेकर गजब का उत्साह है और यह उत्साह भाजपा के पक्ष में दिखायी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री बने हैं और इससे देश और दुनिया में नाम हो रहा है तो वहां की जनता प्रधानमंत्री के नाम को कैसे धूमिल होने देगी। 
 

Tags:    

Similar News