लोजपा गुजरात में चुनाव लड़ने का फैसला भाजपा को ध्यान में रखकर लेगी: पासवान

रामविलास पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में लडने अथवा नहीं लडने का फैसला इस बात को ध्यान में रख कर करेगी;

Update: 2017-11-11 17:53 GMT

अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री तथा लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने अथवा नहीं लड़ने का फैसला इस बात को ध्यान में रख कर करेगी कि इससे सहयोगी दल भाजपा को फायदा हो।

 पासवान ने आज भाजपा के मीडिया सेंटर में यहां पत्रकारों से कहा कि पिछली बार उनकी पार्टी ने चुनाव लडा था पर इस बार उनकी राय में चुनाव नहीं लड़ना चाहिए पर अंतिम फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड और गुजरात के स्थानीय नेताओं से विमर्श कर होगा। लेकिन फैसला इस तरह का होगा कि इससे भाजपा को फायदा हो।

गुजरात चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में प्रचार करने आये पासवान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनो स्थानों पर भाजपा की ही सरकार बनेगी। विपक्षी दल केवल प्रचार की औपचारिकता के लिए ही प्रचार कर रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News