लोजपा ने दिल्ली विधानसभा के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की
लोक जनशक्ति पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-14 18:13 GMT
नयी दिल्ली । लोक जनशक्ति पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की ।
लोजपा ने राजीव कुमार शर्मा को सदर बाज़ार, अनिल कुमार गुप्ता को मुस्तफाबाद , महेश दुबे को मोती नगर , सुनील तंवर को देवली , अमरेश कुमार को नरेला , पूनम राणा को मादीपुर , अजीत कुमार को किराड़ी , कमलदेव राय को त्रिनगर , शिवेंद्र मिश्रा को शालीमार बाग , शंकर मिश्रा को वजीरपुर , सुमित्रा पासवान को मटिया महल , अरविंद कुमार झा को संगम विहार , रामकुमार लांबा को नजफगढ़ , रतन कुमार शर्मा को उत्तम नगर और नमहू को लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है ।
सत्तर सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का आठ फरवरी को चुनाव होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी।