हिमाचल में 708.93 लीटर शराब जब्त

पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों ने प्रदेश भर में संयुक्त नाकेबन्दी के दौरान आज 708.93 लीटर शराब, बीयर तथा लाहण इत्यादि के अतिरिक्त नशे के 420 कैप्सूल तथा 4.703 किलोग्राम गांजा जब्त किया है;

Update: 2019-03-30 19:38 GMT

शिमला। पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों ने प्रदेश भर में संयुक्त नाकेबन्दी के दौरान आज 708.93 लीटर शराब, बीयर तथा लाहण इत्यादि के अतिरिक्त नशे के 420 कैप्सूल तथा 4.703 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों ने प्रदेश भर में संयुक्त रूप से नाकेबन्दी की और इस दौरान 708.93 लीटर शराब, बीयर तथा लाहण आदि के अतिरिक्त नशे के 420 कैप्सूल तथा 4.703 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।"

प्रवक्ता ने कहा, "पुलिस के पास आज 3486 लाइसेंस प्राप्त हथियार जमा हुए और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 53 लोगों की पहचान की गई। इसके अतिरिक्त 23 लोगों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए, जबकि 37 को पाबन्द किया गया।"

Full View

Tags:    

Similar News