उत्तर कोरिया को सौपीं गई परमाणु परीक्षण स्थल विखंडन कवर करने वाले दक्षिण कोरियाई पत्रकारों की सूची
उत्तर कोरिया को आज उन दक्षिण कोरियाई पत्रकारों की सूची दे दी गई है जिन्हें प्योंगयांग परमाणु परीक्षण स्थल के विखंडन को कवर करने की अनुमति दी जाएगी;
सियोल। उत्तर कोरिया को आज उन दक्षिण कोरियाई पत्रकारों की सूची दे दी गई है जिन्हें प्योंगयांग परमाणु परीक्षण स्थल के विखंडन को कवर करने की अनुमति दी जाएगी। दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आठ दक्षिण कोरियाई पत्रकारों की सूची भेजी गई है जो पुंगी-री परमाणु परीक्षण स्थल के विखंडन को कवर करने के लिए जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह सूची अंतर-कोरियाई संचार चैनल के माध्यम से सीमावर्ती गांव पानमुंजोम भेजी गई थी।
उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल के विखंडन का गवाह बनने के लिए चीन, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया के पत्रकारों को आमंत्रित किया है। इस परमाणु परीक्षण स्थल का विखंडन 23-25 मई के बीच होगा। इस परीक्षण स्थल में ही उत्तर कोरिया के सभी छह परमाणु परीक्षण किए गए थे।