शराब घोटाला : सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की
दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम मनिष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशिट दाखिल की;
By : एजेंसी
Update: 2023-04-25 18:21 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम मनिष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशिट दाखिल की।
जिसमें मनीष सिसोदिया के अलावा सीबीआई ने 4 और लोगों का नाम शामिल है। व्यवसायी और ब्रिंडकोस के शीर्ष कार्यकारी अमनदीप डाहल, बुचिबाबू, बीआरएस नेता के कविता के पूर्व लेखा परीक्षक और अर्जुन पांडे अन्य तीन नाम सिसोदिया के साथ हैं।
शराब नीति मामले में सीबीआई की चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम है। मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से गिरफ्तार किया गया था। वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।