बांका में एंबुलेंस से भारी मात्रा मे शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
बिहार में बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एंबुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-26 13:11 GMT
बांका । बिहार में बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एंबुलेंस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर भागलपुर-दुमका रोड पर श्याम बाजार के समीप एक एंबुलेंस को रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान एंबुलेंस से 510 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों की पहचान भागलपुर जिले जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैजनी गांव निवासी चितरंजन पाण्डेय, इशाकचक थाना के इशाकचक निवासी गौतम कुमार और संदीप कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।