लॉयन्स क्लब ने फूड फॉर हंगर के तहत लोगों को बांटा भोजन
लॉयन्स क्लब नॉएडा ने सेक्टर 19 के गेट नंबर 2 पर को फूड फॉर हंगर के तहत लोगों को भोजन वितरण किया;
नोएडा। लॉयन्स क्लब नॉएडा ने सेक्टर 19 के गेट नंबर 2 पर को फूड फॉर हंगर के तहत लोगों को भोजन वितरण किया।
इस दौरान क्लब पदाधिकारियों द्वारा करीब 700 से अधिक लोगो को भोजन का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम करीब दोपहर डेढ़ बजे चला। इस मौके पर लायंस क्लब नोएडा के अध्यक्ष लायन डॉ निमेश कुमार ने कहा कि सबको भोजन, सम्मान का भोजन लायंस क्लब इंटरनेशनल के कार्यक्रम फूड फॉर हंगर के तहत लगाया गया है।
कार्यक्रम में सचिव सुनील सेठी, कोषाध्यक्ष लायन आर एन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लायन सी एस भोगल,कार्यक्रम चेयरमैन लायन संजय जिंदल, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन विजय अग्रवाल, लायन पी के गुप्ता, लायन नरेन्द्र कुच्छल, लायन शिखा जिंदल सहित शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन विजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की पूर्णरूप से रूपरेखा तैयार कर नियमित बनाया जाएगा जिस पर प्रोजेक्ट कार्य कर रहा है।