जूनागढ़ में शेरनी का शव बरामद

गुजरात में जूनागढ़ जिले के जसाधार रेंज में सोमवार को एक शेरनी का शव बरामद किया गया।;

Update: 2020-02-17 13:16 GMT

जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ जिले के जसाधार रेंज में सोमवार को एक शेरनी का शव बरामद किया गया।

मुख्य वन संरक्षक डी.टी. वसावडा ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर गिर पूर्व के जसाधार रेंज में तुलसीश्याम राउंड के मिन्धा बीट में अभयारण्य के घेलीपत इलाके में नौ से 12 साल उम्र की एक शेरनी का शव पड़ा मिला। वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शेरनी की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम से चलेगा।

Full View

Tags:    

Similar News