लियोनेल मेसी ने कहा संन्यास के बाद वापसी पर शर्मिदा था

अर्जेंटीनी फुटबाल स्टार लियोनेल मेसी का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में वापसी करते हुए उन्होंने शर्मिदगी महसूस की थी;

Update: 2017-11-14 12:01 GMT

मेड्रिड।  अर्जेंटीनी फुटबाल स्टार लियोनेल मेसी का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में वापसी करते हुए उन्होंने शर्मिदगी महसूस की थी। साल 2014 में ब्राजील में आयोजित फीफा विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास से लिया था।

स्पेनिश वेबसाइट मार्का से मेसी ने रविवार को कहा, "संन्यास का फैसला मैंने झटके में लिया था लेकिन मैं वापसी को लेकर काफी शर्मिदा महसूस कर रहा था। हालांकि मेरे कोच तथा साथियों ने मेरी वापसी को काफी आसान बना दिया था।"

30 साल के मेसी इस उम्र में वह चीजों को अलग नजरिए से देखते हैं और वह पहले से काफी सहज महसूस करते हैं।

Tags:    

Similar News