दिवंगत अभिनेत्री कैरी फिशर की पार्टी में जाना पसंद करती थीं ड्रयू बैरीमोर
अमेरिकी अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर दिवंगत अभिनेत्री कैरी फिशर की पार्टी में जाना पसंद करती थीं और उन्हें गर्व है कि वह उनकी मशहूर पार्टियों का हिस्सा बनीं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-30 12:36 GMT
लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर दिवंगत अभिनेत्री कैरी फिशर की पार्टी में जाना पसंद करती थीं और उन्हें गर्व है कि वह उनकी मशहूर पार्टियों का हिस्सा बनीं।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, बैरीमोर का कहना है कि वह हमेशा से फिशर की पार्टी का हिस्सा बनना पसंद करती थीं, जिनका (फिशर) दिसंबर 2016 में निधन हो गया।
बैरीमोर ने एक शो में कहा, "मैं उनके घर जाना पसंद करती थी। उनका घर बेहद खुला-खुला था। मैं उनके घर पार्टी के लिए जाती थी और उनके कार्यालय भी जाती थी।"
अभिनेत्री ने कहा कि वे पार्टियां शानदार होती थीं और उन्हें गर्व है कि वह उनका हिस्सा रहीं।