वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का लेंटर प्लेट गिरा, कोई हताहत नही

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाबतपुर रोड पर आज एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक लिंटर प्लेट गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया;

Update: 2018-06-01 13:10 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाबतपुर रोड पर आज एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक लिंटर प्लेट गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया।

   

  

हादसे के वक्त यहां से आम लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि हादसा आज तड़के लगभग चार बजे हुआ। उस वक्त मौके पर निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे हालांकि फ्लाईओवर निर्माण का रूट डाइवर्ट किया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 
उन्होंने बताया कि लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य इस वर्ष अक्टूबर तक पूरा किया जाना है। इस वजह से यहां कार्य चौबीसों घंटे चल रहा है। 

गौरतलब है कि पिछली 16 मई को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के निकट फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से 18 लोगों की मृत्यु हो गयी थी। 

Full View

Tags:    

Similar News