गाजीपुर में ड्रग्स व शराब से दूभर हो गया महिलाओं का जीवन

दिल्ली महिला आयोग राजधानी के अलग अलग इलाकों में जाकर वहां की महिलाओं की समस्याएं सुन रही है, तो वहीं उनके निदान के लिए संबंधित प्राधिकरण तक आवाज भी पहुंचा रही है;

Update: 2017-04-29 11:23 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग राजधानी के अलग अलग इलाकों में जाकर वहां की महिलाओं की समस्याएं सुन रही है, तो वहीं उनके निदान के लिए संबंधित प्राधिकरण तक आवाज भी पहुंचा रही है। ऐसी ही एक महिला पंचायत पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में लगाई गई, जहां आयोग की सदस्य सारिका चौधरी की अध्यक्षता में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। पंचायत में महिलाओं ने क्षेत्र में खुलेआम बिक रहे नशे का मामला उठाया, तो वहीं महिलाओं ने शिकायत दी कि बाहर से लोग आकर यहां इलाके में अफीम, गांजा, चरस खरीदने आते हैं, जो यहां हर तीसरी गली में बिक रहा है।

उन्होंने बताया कि बाहर से लोग यहां आकर शराब खरीदते हैं और यही पीते भी हैं, जिसका सीधा-सीधा असर लड़कियों व महिलाओं पर पड़ रहा है और महिलाओं का शाम के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। महिला पंचायत में स्थानीय महिलाओं ने दिल्ली महिला आयोग की सदस्या सारिका चौधरी ने मामले को महिला आयोग अध्यक्ष स्वाती जयहिंद के पास भेज दिया है, जिसमें बाद श्रीमती जयहिंद ने मामले के संबंध में दिल्ली पुलिस को नोटिस तलब किया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में झुग्गी बस्तियों ने ड्रग्स व अवैध शराब की बिक्री की समस्या देखने को मिल रही है, जिसको रोकने के लिए पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

Tags:    

Similar News