गुरुनानक देवजी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आज प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

Update: 2019-11-12 03:51 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आज प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्री गहलोत ने कहा कि गुरू नानकदेवजी महान समाज सुधारक थे। उन्होंने छुआछूत, अंधविश्वास और पाखण्ड को दूर करके समाज में आपसी भाईचारे एवं मानव प्रेम का महान संदेश दिया। उन्होंने दया, प्रेम, करूणा और सत्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज को एकता, भ्रातृत्व तथा सौहार्द का रास्ता दिखाने वाले महापुरूष गुरू नानकदेवजी की स्मृति और उनके संदेश को चिरस्थायी बनाए रखने की दिशा में काम कर रही है।

श्री गहलोत ने कहा कि गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव पर 12 से 15 नवम्बर तक सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थल सुल्तानपुर लोधी के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से निशुल्क बस सेवा, पोकरण एवं कोटा के श्री अगमगढ़ साहिब गुरूद्वारे में विकास कार्य कराने, गुरूनानक स्मृति वन बनाने तथा राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरूनानक पीठ की स्थापना करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे गुरू नानकदेवजी की शिक्षाओं को आत्मसात करके समाज में सद्भाव कायम रखने के लिए हरसंभव योगदान देने का संकल्प लें।

Full View

Tags:    

Similar News