हत्या के दो दोषियों को उम्रकैद
मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के अम्बाह की एक अदालत ने हत्या के दोषी दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-23 12:34 GMT
मुरैना । मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के अम्बाह की एक अदालत ने हत्या के दोषी दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
न्यायाधीश धर्मेन्द्र टाडा ने मामले की सुनवाई के बाद साक्ष्यों के आधार पर कल दोनों सगे भाइयों ज्ञान सिंह और राजेश सिंह राठौर को उम्र कैद की सजा के साथ पांच पांच हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनायी।
अभियोजन के अनुसार जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के रावत गांव में 27 मई 2018 को दो सगे भाइयों ज्ञान सिंह अौर राजेश सिंह राठौर ने गांव में ही अपनी दुकान के सामने मामूली विवाद के चलते गोविंद सिंह नामक एक व्यक्ति की भाले से प्रहार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर अम्बाह की एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था।