उपराज्यपाल ने बुलाई मुख्यमंत्री, आप नेताओं के साथ मोहल्ला क्लीनिक पर बैठक

राजनिवास में बुधवार को सात घंटे तक आप विधायकों के कब्जे के बाद आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मोहल्ला क्लीनिक पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ बैठक की;

Update: 2017-09-01 00:10 GMT

नई दिल्ली। राजनिवास में बुधवार को सात घंटे तक आप विधायकों के कब्जे के बाद आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मोहल्ला क्लीनिक पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ बैठक की। उपराज्यपाल ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार सेवा नागरिकों तक प्रभावी ढंग़ से पहुंचे यह लक्ष्य होना चाहिए, मैंने दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत बनाने का समर्थन किया है, स्कूलों के लिए निर्धारित भूमि पर मोहल्ला क्लिनिक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन भी किया था।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने पूरी परियोजना की पृष्ठभूमि बताते हुए इन क्लीनिकों की स्थापना के संबंध में प्राप्त शिकायतों का जिक्र करते हुए बताया कि मोहल्ला क्लिनिक के लिए परिसर का चयन का पारदर्शी तरीका नहीं है, परिसर का किराया बाजार के किराए से अधिक होनाए पार्टी कार्यकर्ताओं का परिसर किराए पर लेना, क्लिनिक का स्थान एवं मौजूदा डिस्पेंसरी का कोई समन्वय नहीं है,क्लीनिक चलाने के लिए चार घंटे पर्याप्त नहीं हैं, मरीजों का कोई उचित लेखा जोखा नहीं है, जिससे कि चिकित्सकों का भुगतान किया जा सके और इसीलिए उन्होंने विभागीय फाईल जमा कराई। उपराज्यपाल ने मोहल्ला क्लिनिक को लागू करते समय सभी तरह के मुद्दे के हल पर जोर देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम पारदर्शी, ज्यादा प्रभावी बनाया जाए। उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री को आश्वसत किया कि मोहल्ला क्लिनिक पर फैसला पर्याप्त सुरक्षा उपायों को निहित करके लिया जाएगा ताकि दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पारदर्शी एवं प्रभावी रूप से मिल सके।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मुलाकात के बाद आज उपराज्यपाल से अच्छे माहौल में बात हुई है। जिसके बाद उन्होंने मंगलवार तक सब कुछ ठीक करने की बात कही है व मंगलवार तक फाइलें पास हो जाएंगी। आम आदमी पार्टी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल सचिवालय में हुई बैठक में हुए इस फैसले के बाद हम उम्मीद करते हैं कि मंगलवार तक उपराज्यपाल मोहल्ला क्लीनिक की सभी फाइलों को पास कर देंगे और दिल्ली की जनता को नए मोहल्ला क्लीनिक मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। हम भविष्य में इसी सकारात्मकता की उम्मीद करते हैं जिससे हम सब दिल्ली की जनता की सेवा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये सकारात्मकता आगे भी जारी रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News