लीबिया कोस्ट गार्ड ने तट से नौसेना ने 62 घुसपैठियों को बचाया

लीबिया कोस्ट गार्ड ने आज पश्चिमी तट से 62 घुसपैठियों को बचाया है। लीबियाई अवैध आव्रजन विभाग ने इसकी सूचना दी;

Update: 2019-08-04 10:57 GMT

त्रिपोली । लीबिया कोस्ट गार्ड ने आज पश्चिमी तट से 62 घुसपैठियों को बचाया है। लीबियाई अवैध आव्रजन विभाग ने इसकी सूचना दी। 

विभाग ने बयान जारी कर कहा, “कोस्ट गार्ड ने 62 अवैध प्रवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला है। इनकी नौका समुद्र में डूब गयी थी जिसके बाद बचाव दल ने इन लोगों को बचाया।” 

बयान में कहा गया है कि बचाए गए अप्रवासी अफ्रीकी और एशियाई देश के हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लीबियाई रेड क्रिसेंट ने पूर्वी त्रिपोली से 60 घुसपैठियों के शव बरामद किए थे। 

Full View

Tags:    

Similar News