भारत दौरे के लिए अल्जारी के स्थान पर लेविस हुए वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में शामिल

इस साल अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे के लिए शेरमान लेविस को अल्जारी जोसेफ के स्थान पर वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में शामिल किया गया है;

Update: 2018-09-19 13:19 GMT

एंटीगा।  इस साल अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे के लिए शेरमान लेविस को अल्जारी जोसेफ के स्थान पर वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल लगी चोट से अल्जारी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इस कारण उन्हें इस दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। 

वेस्टइंडीज क्रिकेट के मेडिकल पैनल द्वारा किए गए दो फिटनेस टेस्ट के बाद ही अल्जारी को भारत दौरे से बाहर रखने का फैसला लिया गया है। एंटीगा के कोलिज क्रिकेट ग्राउंड में अल्जारी की फिटनेस पर नजर रखी जाएगी। 

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी। इसमें पहला टेस्ट मैच चार अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। 

इसके अलावा, भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैच भी खेले जाएंगे। 
 

Tags:    

Similar News