अभ्यास सत्र में लुइस हेमिल्टन ने दिखाया अपना दबदबा

मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने फॉर्मूला वन की इस सीजन की पहली ग्रां प्री से पहले हुए प्रथम अभ्यास सत्र में जो दबदबा दिखाया था, उसे दूसरे सत्र में भी जारी रखा;

Update: 2018-03-24 11:39 GMT

मेलबर्न। मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने फॉर्मूला वन की इस सीजन की पहली ग्रां प्री से पहले हुए प्रथम अभ्यास सत्र में जो दबदबा दिखाया था, उसे दूसरे सत्र में भी जारी रखा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मौजूदा विश्व विजेता हेमिल्टन ने 1 घंटे 23 मिनट 932 सेंकेंड की समय सीमा के साथ पहला स्थान हासिल किया जो पहले सत्र से 0.3 सेकेंड आगे रहा। 

रेड बुल के नीदरलैंडस के ड्राइवर मैक्स वर्सटापेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। वह हेमिल्टन से 0.127 सेकेंड पीछे रहे। 

वर्सटापेन ने ट्विटर पर लिखा है, "यह है वह बात जिसे मैं सीजन की सकारात्मक शुरुआत कहता हूं। मैंने कार को अच्छे से संभाला और मैं इससे खुश हूं। जाहिर सी बात है कि सुधार की गुंजाइश रहती है। इसलिए आगे बढ़ता रहूंगा।"

तीसरे स्थान पर मर्सिडीज के वालटेरी बोटास रहे। बोटास हेमिल्टन से 0.228 सेकेंड से पीछे रहे। उनके पीछे फरारी के किमि राइकोनेन रहे। 

Tags:    

Similar News