लुइस हेमिल्टन चुने गए "बीबीसी स्पोटर्स पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर"
फॉर्मुला वन के सात बार के विश्व विजेता लुइस हेमिल्टन बीबीसी स्पोटर्स पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर चुने गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-21 14:00 GMT
नयी दिल्ली। फॉर्मुला वन के सात बार के विश्व विजेता लुइस हेमिल्टन बीबीसी स्पोटर्स पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर चुने गए हैं।
35 वर्षीय हेमिल्टन ने लीवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन और जॉकी होली डोयले को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड जीता। हेंडरसन और डोयले क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
प्रीमियर लीग चैंपियन लीवरपूल को टीम ऑफ द ईयर और उसके मैनेजर जुएरजन क्लोप कोच ऑफ द ईयर बने।