राजनीति में अच्छे लोग आयें तो व्यवस्था में निश्चित सुधार होगा: केजरीवाल

ल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि देश में काबिलियत की कमी नहीं है लेकिन व्यवस्थागत खामियों की वजह से ही देश पिछड़ा;

Update: 2019-12-03 18:30 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि देश में काबिलियत की कमी नहीं है लेकिन व्यवस्थागत खामियों की वजह से ही देश पिछड़ा है।

केजरीवाल ने यहां गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह में कहा कि देश की विभिन्न व्यवस्थाओं और राजनीति में कमी है जिन्हें ठीक करना ही होगा तभी भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इसके लिए प्रयास करने होंगे लेकिन युवा इस कार्य में महती भूमिका अदा कर सकते हैं। यदि अच्छे लोग राजनीति में आना शुरू कर दें तो इस महान देश को दुनिया का प्रथम श्रेणी का राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में दिल्ली की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में इसलिए उल्लेखनीय सुधार हुआ क्योंकि यहां की राजनीति बदली है। यहां के स्कूलों और अस्पतालों की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। श्री केजरीवाल ने कार्यक्रम में कई छात्रों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किये।
 

Full View

Tags:    

Similar News