उन्मुखीकरण कार्यक्रम में छात्रों को पढ़ाया गया अनुशासन का पाठ
एनआईईटी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया;
ग्रेटर नोएडा। एनआईईटी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड, भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. ओ.पी. अग्रवाल, अध्यक्षा डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, प्रबंध निदेशिका डॉ. नीमा अग्रवाल, कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा, महानिदेशक डॉ. पाण्डे बी.बी. लाल, निदेशक डॉ. अजय कुमार, सभी अधिष्ठातागण तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले अधिकतर छात्रों के साथ उनके माता पिता भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छात्रों को संस्थान की कार्यप्रणाली और नियमों से अवगत कराया गया। डॉ. अजय कुमार ने छात्रों को संस्थान के अधिकारियों से परिचित कराया। चीफ प्रॉक्टर डॉ. एस. एल. वर्मा ने अनुशासन के लिए निर्धारित नियमों से छात्रों को परिचित कराया। डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने संस्थान की उपलब्धियों के लिए संस्थान के सतत प्रयासों से छात्रों को अवगत कराया।
डॉ. ओ. पी. अग्रवाल ने कर्म के प्रति जागरूक रहने और उद्देश्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। नीमा अग्रवाल ने व्यावसायिक शिक्षा के प्रथम वर्ष में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के विषय में छात्रों को बताया। रमन बत्रा ने पाठ्यक्रम के दौरान प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करें विषय पर छात्रों को स बोधित किया। उन्होंने संस्थान द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग्स और तकनीकी व्यवसाय इनक्यूबेटर के विषय में छात्रों को बताया। मुख्य अतिथि अशोक सिंह ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता पर जोर दिया।