गोपालपुर में तेन्दुए का आतंक, बछड़े का किया शिकार

समीपस्थ गोपालपुर वन अंतर्गत इन दिनों तेन्दुए के आमद से ग्रामीण दहशत में है;

Update: 2017-10-24 14:38 GMT

पिथौरा। समीपस्थ गोपालपुर वन अंतर्गत इन दिनों तेन्दुए के आमद से ग्रामीण दहशत में है। 24 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे के लगभग पशु पालक चैनसिंग देवांगन के कोठार से तेन्दुए ने बछड़े को अपना शिकार बनाया। जब कोठार में हलचल होने से चैनसिंग बाहर आया तो उसके होश उड़ गये । उन्हे तीन तेंदुए भागते दिखाई दिये और कुछ दूर बछड़े का शव दिखाई दिया जो ग्रामीणों के आवाज पाकर तेंदुआ आधा शिकार किये बछड़े को छोड़ भाग खड़ा हुआ।

ग्रामीणों की सूचना पाकर वन विभाग के डिप्टी रेंजर शकील कुरैशी , फॉरेस्ट गाड जयसिंग भोसलें ग्राम गोपालपुर पहुँच कर घटना की जानकारी ली और बछड़े का पोस्टमार्टम कर पशुपालक को क्षति पूर्ति राशि देने का आंकलन कर कार्रवाही की । वन विभाग के डिप्टी रेंजर शकील कुरैशी ने पूछने पर बताया कि तेंदुआ तीन की संख्या में एक मादा व दो उसके बच्चे होने की जानकारी बताई है । इधर लगातार तेन्दुए की आमद से ग्रामीण डरे सहमे है और विभाग से लगातार सुरक्षा की मांग की है । जिससे ग्रामीणों का तेन्दुए आमद क्षेत्रों में आना जाना बंद हो गया है ।

वन विभाग तेन्दुए आगमन की सूचना पर घटना स्थल पहुँचकर तेन्दुए के आमद की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार ग्राम गोपालपुर क्रेसर के आस पास तेन्दुए होने की जानकारी बताई जा रही है । ग्राम के पूर्व सरपंच सुशील भोई से पूछने पर बताया कि तेन्दुए की संख्या तीन है जो विगत महीनों से ग्राम में दहशत बनाये हुये है । ये तेन्दुए गोपालपुर , राजा सवैया , माँ कामांक्षा मंदिर के आस पास स्वछन्द विचरण कर रहे है और अपने आहार के रूप में ग्राम के कुत्ते , बिल्ली पालतु पशु गाय , बछड़ा आदि का शिकार कर रहे है । 

Tags:    

Similar News