लीड्स वनडे: आज भारत और इंग्लैंड के बीच होगा निर्णायक मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यहां के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा;
लीड्स। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यहां के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
It's game day at Headingley, where #TeamIndia will take on England in the ODI series decider.
Who do you reckon will clinch the series today?
⏲️5 PM IST#ENGvIND pic.twitter.com/IXtLaFkCFc
📸📸#ENGvIND #TeamIndia pic.twitter.com/SVl7h0whzW
इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने दूसरे मैच में कुछ गलतियां की थीं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा था। पहले भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं बल्लेबाज इंग्लैंड द्वारा रखे गए मजबूत स्कोर को हासिल नहीं कर पाए थे।
Look who's having a go at the nets.#ENGvIND pic.twitter.com/D7LMR2GVVt
कप्तान विराट कोहली और सुरेश रैना को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका था। अंत में महेंद्र सिंह धोनी अकेले रह गए थे और टीम मैच हार गई थी। दूसरे मैच में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा था।
वहीं गेंदबाजी में कुलदीप ने विकेट जरूर लिए थे लेकिन भारत के तेज गेंदबाजों ने निराश किया था। सिद्धार्थ कौल दो मैचों में पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं।
इंग्लैंड की बात की जाए तो उसने दूसरे मैच में अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि वह बिना किसी तैयारी के नहीं उतरती। इंग्लैंड की बल्लेबाजी जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, कप्तान इयोन मोर्गन, जोए रूट और बेन स्टोक्स के दम पर है।
दूसरे मैच से पहले रूट की फॉर्म पर कई सवाल उठ रहे थे जिसे उन्होंने शतक लगाकर दफना दिया।
इनके अलावा अंत में इंग्लैंड के पास मोइन अली और डेविड विले जैसे हरफनमौला खिलाड़ी हैं।
गेंदबाजी में इंग्लैंड के स्पिनरों अली और आदिल राशिद ने बढ़िया काम किया था। वहीं तेज गेंदबाज लियाम प्लंकट, मार्क वुड और विले भी प्रभावशाली रहे थे।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शर्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोए रूट, जैक बाल, टॉम कुरैन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विले, मार्क वुड।