एलईडी वैन करेगी उपलब्धियों का प्रचार
प्रदेश सरकार द्वारा अपनी ढाई वर्ष की उपलब्धियों को जनमानस तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जा रहा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-09-20 11:52 GMT
मेरठ। प्रदेश सरकार द्वारा अपनी ढाई वर्ष की उपलब्धियों को जनमानस तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जा रहा है। जनपद में 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिनों के लिए एक एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए किया जा रहा है।
एलईडी वेन को गुरूवार को कलेक्ट्रेट से अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चंद्र प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वेन जनपद के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सरकार की ढाई वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करेगी।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चंदोला अन्य अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।