शिक्षक विकास कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दिया व्याख्यान

शारदा विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) कार्यक्रम का समापन हो गया;

Update: 2023-07-08 09:53 GMT

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें उद्योग विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया और सभी प्रतिभागियों को उद्योग प्रवृत्तियों के बारे में अपडेट किया। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) कार्यक्रम का विषय परिणाम आधारित शिक्षण था जिसके तहत हजारों संकाय, स्टाफ ने हिस्सा लिया।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सेटर फॉर मैनजमेंट के प्रोफेसर फुरकान कमर ने संबोधित करते हुए कहा कि मूल्य उस दिशा सूचक यंत्र के रूप में कार्य करते है तो परिणाम आधारित शिक्षण और सीखने का मार्गदर्शन करता है।

जहां शिक्षा एक परिवर्तनकारी यात्रा बन जाती है न केवल सक्षम व्यक्तियों बल्कि अच्छे इंसानों में भी आकार देती है। छात्रों को किस चीज की जरूरत है, उसके संदर्भ में शिक्षण पर विचार करने से निरंतर प्रगति होती है।

शारदा विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने कहा कि शारदा की संकाय बेहद काबिल है जो उद्योग की समस्याओं को समझ कर उनका हल निकाल सकती है। सामुदायिक कनेक्शन केवल सिर्फ लिखावट ही नहीं बलिक असल जिदघ्गी में भी होना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News