रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में एसोसिएशन का सामूहिक अवकाश
इस कड़ी में एसोसिएशन आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 17:40 GMT
सिरसा। हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने आज हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की दस दिन से चल रही हड़ताल के समर्थन में कल, 26 अक्तूबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेने की घोषणा आज की।
एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार इंद्रजीत ने बताया कि यह निर्णय सरकार की हठधर्मिता और संवेदनहीनता के मद्देनजर और रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन व बल प्रदान करने के लिए लिया गया है।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन पहले से रोडवेज की हड़ताल को नैतिक समर्थन दे रही है और सभी सदस्य रोष प्रदर्शन स्वरूप काले बिल्ले लगाकर विभाग के कार्य कर रहे हैं तथा प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक रोडवेज कर्मचारियों के धरनास्थलों पर पहुंचकर समर्थन प्रदान किया जा रहा है।