नये नल कनेक्शन पर लगे रोक हटाने नेता प्रतिपक्ष ने महापौर को लिखा पत्र
भागीरथी नल योजना एवं नये नल कनेक्शन प्रदान करने पर लगे रोक को हटाने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने महापौर को पत्र लिखकर शीघ्र रोक हटाने व नये कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की है;
जगदलपुर। भागीरथी नल योजना एवं नये नल कनेक्शन प्रदान करने पर लगे रोक को हटाने के लिए नेता प्रतिपक्ष ने महापौर को पत्र लिखकर शीघ्र रोक हटाने व नये कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की है।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने महापौर जतिन जायसवाल पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के दिनों में नये नल कनेक्शन प्रदान करने पर रोक लगाई जाती थी जिसे जून माह में समाप्त कर दिया जाता था।
नगर में जिन लोगों ने घर बना लिये है उन्हें नये नल कनेक्शन की आवश्कता है साथ ही भागीरथी नल जल योजना के हितग्राहियों के घरों में भी नल कनेक्शन के लिए कार्यालय पहुंच रहे है। जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यथाशीघ्र रोक हटाकर लोगों की समस्याओं को दूर किया जाये। श्री पांडे ने कहा कि केन्द्र की अमृत योजना शहर को मिला है। परन्तु महापौर तथा उनके प्रशासन द्वारा लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।