नेता करेंगे क्रमिक अनशन, व्यापारी भूख हड़ताल

सोमवार को आम आदमी पार्टी ने सीलिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया और जब संसद मार्ग पर आप कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया;

Update: 2018-01-30 13:43 GMT

नई दिल्ली।  सोमवार को आम आदमी पार्टी ने सीलिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया और जब संसद मार्ग पर आप कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया, तो दिल्ली पुलिस के जवानों ने इन्हें रोकने के लिए लाठियां भांजना शुरू कर दिया।

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष और ऋचा पांडे भी चोटिल हो गए। आप कार्यकर्ता और विधायक सीलिंग रोकने के लिए केंद्र सरकार से कानून बनाने, अध्यादेश लाने की मांग कर रहे थे।  इसके बाद आप नेताओं व कार्यकर्ताओं को संसद मार्ग थाने में हिरासत में लिया गया। 

आप नेताओं ने हालांकिदावा किया कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया और पार्टी नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस के लाठीचार्ज में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को चोटें आईं हैं। 

प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष, दिल्ली के संयोजक गोपाल राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे, विधायक और पार्षद समेत पार्टी के कार्यकर्ता इस मार्च में शामिल हुए। आप नेता संसद के बजट सत्र की शुरुआत के मौके पर अपनी आवाज बुलंद कर केंद्र सरकार से राहत की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आप ेनेताओं ने कहा कि दिल्ली में इस वक्त बीजेपी शासित एमसीडी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी समिति के नाम पर दिल्ली के बाज़ारों में व्यापारियों की दुकानों को सील कर रही है जिससे व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है।

गोपाल राय ने कहा कि भाजपा सीलिंग के मुद्दे लगातार झूठ बोलकर दिल्ली के व्यापारियों को गुमराह कर रही है, आम आदमी पार्टी कह रही है कि भाजपा शासित निगम और केंद्र सरकार के पास सीलिंग का समाधान है, शनिवार को तीनों नगर निगमों के संयुक्त सत्र में एमसीडी ने भी माना कि भाजपा शासित केंद्र सरकार इसका समाधान निकाल सकती है। विधायकों ने भी उपराज्यपाल से कहा है कि वे डीडीए से मास्टर प्लान में तब्दीली करें और सीलिंग रोककर व्यापारियों को राहत दें वे उसके चेयरमैन हैं। 

उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर अब पार्टी मंगलवार से सिविक सेंटर पर क्रमिक अनशन शुरू करेगी जिसमें पार्टी के पार्षद और दूसरे नेता भी बैठेंगे। वहीं चैंबर ऑफ  ट्रेड एंड इंड्स्ट्री (सीटीआई) ने मंगलवार को भूख हड़ताल का आह्वान किया।

सीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता का कहना है कि एक दिन के लिए दिल्ली बंद की थीए यह सोच कर कि शायद केंद्र हमारी बात को गंभीरता से समझेगी लेकिन केन्द्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। यही कारण है कि सीटीआई ने मंगलवार को भूख हड़ताल का आह्वान किया। इसमें सदर बाजार, कश्मीरी गेट, दिल्ली वेजिटेबल ऑयल, भागीरथ पैलेस आदि बाजारों की एसोएिशन शामिल होंगी। 

 


Full View

Tags:    

Similar News