अमरिंदर सिंह सरकार के शराब सस्ती करने के फैसले की लक्ष्मीकांता चावला ने की आलोचना
पंजाब की पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेेता लक्ष्मीकांता चावला नेे प्रदेश सरकार के शराब सस्ती करने के फैसले की आलोचना करते हुए;
अमृतसर। पंजाब की पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेेता लक्ष्मीकांता चावला नेे प्रदेश सरकार के शराब सस्ती करने के फैसले की आलोचना करते हुए आज कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार चाहती है कि लोग शराब पीकर मस्त रहें और जीवन की बाकी जरूरतों कोे भूल जाएं।
श्रीमती चावला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने शराब सस्ती करने का फैसला किया जिसके लिए तर्क यह दिया गया कि इससे दूसरे प्रांतों से तस्करी करके शराब पंजाब में नहीं आएगी।
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार का लोगों की आम जीवन की जरूरतों का सामान सस्ता करने केे बजाय शराब सस्ती की गई जबकि बिजली का किराया बढ़ा दिया गया है और जनता पर पिछले आठ महीनों का बोझ साथ ही डाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बस किराया भी चुपचाप बढ़ा दिया। भाजपा नेेता ने आरोप लगाया कि पंजाब की जवानी ठेके की नौकरी करते हुए शोषित हो रही है, ठेके वाले अध्यापक अपमान और भूख सह रहे हैं।
उन्होेंने कहा कि सरकार ने यह फैसला करकेे निराश किया है और आरोप लगाया कि सरकार शायद यह चाहती है कि लोग शराब पीकर सरकारी खजाना भरते रहें तथा और किसी जरूरत की जनता को याद ही न रहे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेशवासियों के साथ अन्याय किया है और शराब सस्ती करके परिवारों और महिलाओं पर अघोषित अत्याचार की तैयारी की है।