मेघालय में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक: राम माधव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने मेघालय में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर आज गहरी चिंता जतायी।

Update: 2018-02-21 16:15 GMT

अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने मेघालय में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर आज गहरी चिंता जतायी।

 माधव ने संवाददाताओं से कहा कि कल रात गारो हिल्स में शक्तिशाली विस्फोट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उम्मीदवार जोनाथन एन संगमा और तीन अन्य की मौत की घटना से स्पष्ट है कि मुकुल संगमा सरकार के कार्यकाल में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बहुत बिगड़ चुकी है और इस बात का भी संकेत है कि राज्य में चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष नहीं हाे सकेंगे। भाजपा नेता ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सांत्वना जतायी है।
 

Tags:    

Similar News