इटावा सफारी पार्क में शेरों का कुनबा बढ़ाने की कवायद शुरू की जा रही
उत्तर प्रदेश मे इटावा मुख्यालय के फिशर वन मे स्थापित कराये जा रहे इटावा सफारी पार्क में शेरों का कुनबा बढ़ाने की कवायद फिर से शुरू की जा रही है;
इटावा। उत्तर प्रदेश मे इटावा मुख्यालय के फिशर वन मे स्थापित कराये जा रहे इटावा सफारी पार्क में शेरों का कुनबा बढ़ाने की कवायद फिर से शुरू की जा रही है। सफारी प्रशासन की पूरी उम्मीदें शेरनी जेसिका पर टिकी हैं।
पिछले साल अक्तूबर माह में जेसिका ने दो शावकों को जन्म दिया था जो अभी तक अपनी मां के साथ रह रहे हैं । अब इन्हें अलग स्थान पर रखा जाएगा और जेसिका को फिर गर्भवती कराने की कोशिशें की जाएंगी।
इटावा सफारी पार्क के निदेशक पी.पी.सिंह ने आज यहॉ ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि कोशिश की जा रही है सफारी मे शेरोें के कुनबे में बृद्धि हो। शेरों को कुनबा बढाने की कवायद शुरू की गयी है। इसके साथ ही गुजरात से भी शेरनी मंगाई जा रही हैं। मुख्य मकसद सफारी में शेरों का कुनबा बढ़ना है। कुवंरि के बीमार होने से सारा दारोमदार जेसिका पर है ।