तोरला में पुस्तकालय का शुभारंभ
ग्राम पंचायत तोरला में जन जागृति मंच और दलित फाउंडेशन के सहयोग से पुस्तकालय का शुभारंभ किया;
नवापारा-राजिम। ग्राम पंचायत तोरला में जन जागृति मंच और दलित फाउंडेशन के सहयोग से पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनपद सदस्य अब्दुल बंजारे, जन जागृति मंच की संचालिका अजीत एक्का, कोर्डिनेटर प्रिंस रात्रे, लोक मंच विकास समिति के संचालक पौल रात्रे, ग्राम के पूर्व सरपंच कुंती मौजूद थे।
इस अवसर पर जनपद सदस्य अब्दुल बंजारे ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज कल्याण, बच्चों को ज्ञान वर्धक बाते बताने के लिए है।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को पुरे विश्व में सराहा जाता है क्योकि हमारे देश में सभी जाति धर्म के लोग एक साथ मिलजुल कर सबका मान सम्मान करते है।
उन्होंने कहा कि एक वक्त का भोजन मत मिले, एक वक्त का आराम न मिले, लेकिन अपने बच्चों को पढाओ। मै आप सभी से इतना ही अनुरोध करता हू कि आपको अपने बच्चों को इस पुस्तकालय में भेजना है, जिससे यहाँ बच्चों का बौद्धिक व मानसिक विकास हो सके।
जन जागृति मंच की संचालिका अजीत एक्का जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अपना कीमती समय निकाल कर यहाँ आए उसके लिए मै आप सभी का धन्यवाद करती।
आप सभी अपने बच्चों के साथ-साथ स्वंय भी पुस्तकालय में जाकर ज्ञान वर्धक बाते पुस्तक के जरिये प्राप्त कर सकते है। पूर्व सरपंच कुंती ने कहा है कि ग्राम तोरला में पुस्तकालय खुला यह बहुत सौभाग्य है इससे हमारे बच्चों का बौद्धिक विकास होगा।
वालिंटियर तुलेश्वरी कार्ले ने दलित शक्ति केंद्र में 2 माह ट्रेनिंग के दौरान सिखाए गये कार्य के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में ग्रामवासी के अलावा आरंग, फिंगेश्वर, पिपरौद, हसदा, अभनपुर, कुरुद आदि क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।