तर्रा में हुआ पंचायत भवन का लोकार्पण
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज और विधायक धनेन्द्र साहू ने ग्राम पंचायत तर्रा के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-25 16:41 GMT
नवापारा-राजिम। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज और विधायक धनेन्द्र साहू ने ग्राम पंचायत तर्रा के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। दोनों अतिथियों ने ग्रामवासियों को दीपावली एवं नए पंचायत भवन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री बजाज ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मंशानुरूप गांव के विकास में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे 2022 तक हर गांव को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गीमुक्त कर पूर्णरूप से सुविधा संपन्न बनाया जायेगा।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य सविता सिन्हा, धनीराम जांगड़े, किशन धृतलहरे, हेमेन्द्र कुमार, बल्लू पटेल, कोमल पटेल, मोहन साहू, भगवंता, टोमन साहू सहित पंचगण व ग्रामवासी मौजूद थे।