लता मंगेशकर का निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के रविवार को निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है

Update: 2022-02-06 10:20 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर के रविवार को निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

योगी ने सोशल मीडिया पर जारी अपने शोक संदेश में कहा, “स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति।”

गौरतलब है कि लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं। उन्हें काेरोना का संक्रमण होने के बाद पिछले कुछ समय से उनका ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Full View

Tags:    

Similar News