कश्मीर में लश्कर का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है।

Update: 2020-01-17 15:34 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया की सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने लश्कर के सदस्य इश्फाक अहमद डार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा से गिरफ्तार किया। वह पड़गामपोरा का निवासी है और वह हाल ही में हुई कईं आतंकवादियों घटनाओं में भी लिप्त था।

इससे पहले पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके हमला करने की साजिश रच रहे आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के पांच आतंकवादियों को गुरूवार को गिरफ्तार किया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News